ध्वज यात्रा निकाली नृत्य करते हुए

Update: 2025-08-18 14:26 GMT

बनेङा - ग्राम माल का खेङा मे पांचवा विशाल गौरक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज मेला पर ग्रामीणो ने सांस्कृतिक पौशाक धोती कुर्ता पहनकर ढोल डीजे थाली जयकारे के साथ ध्वज यात्रा नृत्य करते हुए निकाली ।   स्थानीय विधायक   ,सरपंच प्रतिनिधी प्रेमचंद बलाई , जिला परिषद सदस्य शंकर जाट, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह भावी सरपंच नारायण कुङी, सत्यनारायण गुर्जर, मेघरास सरपंच सांवर सेन , लामबिया कला सरपंच परमेश्वर पारीक ,डाबला सरपंच परघुमन सिंह, भगतसिंह क्रन्तिकारी संगठन से महावीर चौधरी, मुकेश वैष्णव, दीपक मांदल, महेन्द्र कुङी ,वीर तेजा सेवा समिति के अध्यक्ष रामकरण जाट, सचिव सुरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष गजमल जाट। पुजारी घीसु दास , सेवक ( भोपाजी ) नारायण जाट ने भगवान तेजाजी से प्रार्थना की बारिश व सामाजिक कल्याण के साथ खुशहाली की मनोकामना मांगी । मौके पर विधायक से नाराजगी नजर आई क्योंकि यहा मंदिर परिसर के नजदीक मॉडल तालाब का कार्य लंबित अधूरा पङा जहा ग्रामीणो की मांग पर विधायक ने अधूरा पङा कार्य जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।

Similar News