बहका खेड़ा विद्यालय परिसर जलमग्न, ग्रामीणों में आक्रोश, सुविधाओं की अनदेखी

Update: 2025-08-23 12:54 GMT

शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र के बहका खेड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का परिसर बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है। ग्रामीण कैलाश भील ने बताया कि हर वर्ष बारिश के मौसम में स्कूल परिसर में पानी भर जाता है।

स्कूल परिसर में मिट्टी का भराव नहीं होने और परिसर में ढलान होने के कारण गांव भर का पानी स्कूल की ओर बहकर आता है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आए दिन बच्चे फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।

कैलाश भील का कहना है कि सरकार के बड़े-बड़े वादे केवल शिक्षा को लेकर खोखले साबित हो रहे हैं। सरकारी स्कूलों का निर्माण कर सरकार उन्हें भूल जाती है, जिससे झालावाड़ जैसे हादसे भी दोहराए जा सकते हैं।

ग्रामीण भेरू भील ने भी चिंता जताते हुए कहा कि राजनेता केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं, लेकिन गांव की मूलभूत समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने प्रशासन से विद्यालय परिसर की जलभराव समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।

Similar News