कोटड़ी (हलचल)। भगवान बलराम की जयंती बुधवार को भारतीय किसान संघ की ओर से कोटड़ी-सवाईपुर रोड स्थित बाड़िया हनुमान मंदिर में ग्राम समिति अध्यक्ष नानालाल ज. अहीर की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष सोहनलाल माली ने कहा कि भगवान बलराम का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी को हुआ था। वे भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई और कृषि प्रधान देवता माने जाते हैं।
कार्यक्रम के बाद तहसील कार्यकारिणी की बैठक हुई। तहसील अध्यक्ष सम्पत कुमार माली ने बताया कि 1 सितम्बर को कोटड़ी तहसील की 12 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिव को किसानों की फसल खराबी और ग्रामीण समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद 5 सितम्बर को तहसीलदार को सामूहिक ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में तहसील मंत्री रामेश्वरलाल जाट ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रभारी घोषित किए। इनमें रीठ उदालिया, सतोला का खेड़ा, लसाडिया, कोटड़ी, जावल, किशनगढ़ नंदराय आदि क्षेत्र शामिल हैं। जिम्मेदारी जिला पर्यावरण प्रमुख उछमलाल सोनी, नारायण गुर्जर, तहसील युवा प्रमुख उदयलाल माली, विपणन प्रमुख तेजसिंह कानावत, मंशा बीरधोल, रासेड, भंवर जाट तथा गणपत सिंह को सौंपी गई।