लोक कवि मोहन मण्डेला की स्मृति में राष्ट्रीय बाल साहित्य सर्जक पुरस्कार पवन पहाड़िया को

Update: 2025-10-02 12:23 GMT

शाहपुरा (पेसवानी)। साहित्य और बाल साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोक कवि और बाल साहित्यकार मोहन मण्डेला की स्मृति में इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाने वाला बाल साहित्य सर्जक पुरस्कार नागौर के राजस्थानी बाल साहित्यकार पवन पहाड़िया को दिया जाएगा। यह सम्मान 4 से 5 अक्टूबर को राजस्थान साहित्य अकादमी और विनायक विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

साहित्य सृजन कला संगम के संस्थापक और राजस्थानी भाषा के प्रतिष्ठित लोक कवि मोहन मण्डेला के नाम पर बाल साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार बाल साहित्यकारों के लिए अत्यंत प्रतिष्ठित माना जाता है। समारोह के दौरान साहित्यिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बाल साहित्य की दशा, दिशा और नवसृजन के विभिन्न पहलुओं पर गहन विमर्श किया जाएगा।

इस पुरस्कार की शुरुआत बाल वाटिका पत्रिका द्वारा की गई थी, जिसके प्रेरक और यशस्वी संपादक डॉ. भैरूंलाल गर्ग हैं। पिछले वर्ष यह पुरस्कार उड़ीसा के विरंचीनारायण दास-कांताबाजी को प्रदान किया गया था। बाल साहित्यकार पवन पहाड़िया का चयन बाल वाटिका समिति द्वारा उनके साहित्यिक योगदान के आधार पर किया गया है।

लोक कवि मोहन मण्डेला के योगदान को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर के माध्यम से भी नियमित पुरस्कार स्थापित किया गया है। साहित्य सृजन कला संगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित सम्मान समारोह की घोषणा नवंबर में की जाती है। संगोष्ठी में विभिन्न साहित्यिक सत्रों के माध्यम से बाल साहित्य की दिशा और दशा पर चर्चा होगी। युवा साहित्यकारों, विद्वानों और शिक्षकों को इस मंच पर आमंत्रित किया जाता है ताकि बाल साहित्य के क्षेत्र में नवसृजन और प्रेरणा का आदान-प्रदान हो सके।

Similar News