जाट समाज सामूहिक विवाह-डॉक्टर और व्याख्याता बनेंगे प्रेरणा, पंजीयन जोरों पर

Update: 2025-10-04 18:17 GMT

बनेड़ा (ओम प्रकाश शर्मा) - राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में आगामी 1 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले तृतीय जाट सामूहिक विवाह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस सामूहिक विवाह को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और समाज की टीम गांव-गांव, ढाणी-ढाणी घूमकर शादी योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन करवा रही है।

समाज के शिक्षित वर्ग ने सामूहिक विवाह को अपनाकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। डॉ. ओम प्रकाश इचोलिया (सोपुरा, कोटडी) और व्याख्याता मीनाक्षी कुमारी कस्वा (सुवाणा) ने अपने विवाह के लिए सामूहिक विवाह में पंजीयन कराया है।

पंजीयन कराने के बाद डॉ. ओम प्रकाश और मीनाक्षी कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा, ’’समाज होड़ा-होड़ की दिखावटी शादियों में अपनी गाढ़ी कमाई को अंधाधुंध बहा रहा है, जिससे समाज गर्त में जा रहा है। यह जाट समाज का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है।’’

उन्होंने समाज के अन्य सदस्यों से अपील की, ’’सभी युवा साथी, भाई-बहन एवं मौतबिरान आगे आकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं और अपनी कमाई का उपयोग बच्चों की शिक्षा पर करें, तभी एक उन्नत समाज का निर्माण होगा।’’

कहावत है - ’अनपढ़ जाट पढ़ा बराबर, पढ़ा जाट खुदा बराबर’। इस सामूहिक विवाह में शिक्षित जोड़ों का पंजीयन कराना यह दर्शाता है कि जाट समाज अब दिखावे से दूर, शिक्षा और सादगी को महत्व दे रहा है।

Similar News