फूलियाकलां राजेश शर्मा। शनिवार को सेवा पर्व पखवाडे के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर केम्प का ग्राम पंचायत सणगारी में आयोजन किया गया। जिसमे आम-जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। फूलियाकलां उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जाट, तहसीलदार फूलियाकलां रामदेव धाकड एवं प्रशासक ग्राम पंचायत सणगारी भागचन्द चाड़ा के दिशा-निर्देशन में 15 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुंचाई। इस शिविर में राजस्व विभाग ने 11 नामान्तकरणों, 50 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण एवं 04 बंटवारे का कार्य किया। इसी प्रकार 01 जन्म प्रमाण पत्र एवं 02 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। कृषि विभाग द्वारा 55 किसानों को किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करवाया गया, 31 फसल बीमा पॉलिसी प्रदान की गई एवं 29 कृषकों को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया। उर्जा विभाग द्वारा 02 खराब मीटरों को बदला गया एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत 05 आवेदन प्राप्त किये। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की 02 स्वीकृतियां हेतु आवेदन तैयार किये गये एवं मेजिक पिट की 04 स्वीकृतियां जारी करने हेतु प्रस्ताव तैयार किये गये, 10 जॉब कार्ड जाब जारी किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 402 मरीजों की जांच परामर्श एवं 357 मरीजों को दवा वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 38 ग्रामीण जन को परामर्श व औषधि एवं 21 को काढा वितरण किया गया। होम्योपेथी विभाग द्वारा 71 ग्रामीणजनों की जांच एवं दवा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 49 पशुपालकों को लाभान्वित किया एवं 178 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 02 आमजनों का पालनहार नवीनीकरण किया गया। साथ ही 02 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा पीएमजेबीवाई योजना में 03 एवं पीएमएसबीवाई योजना में 02 आमजन का खाता खोला गया व संशोधन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 178 ग्रामजन को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। राशन में 80 आधार सीडींग एवं 12 आवेदकों की राशन में केवाईसी का कार्य किया गया। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग की ओर से भूअ० निरिक्षक सुरेश सुखवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सत्य प्रकाश गौड, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार एवं पटवारी प्रकाश चन्द जाट एवं इन्दुबाला जैसा तथा जलदाय विभाग, बिजली विभाग, महिला बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जीएसएस विभाग आदि विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।