फूलियाकलां राजेश शर्मा।
मंगलवार को श्री महेश सेवा संस्थान आम चोंखला धानेश्वर माहेश्वरी समाज के निर्माणाधीन शिव मंदिर व भवन निर्माण कमेटी की बैठक छोटा पुष्कर धानेश्वर धाम में लायन एस. एन. न्याती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भवन निर्माण से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में भवन निर्माण के ठेकेदार को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं उससे सारी प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया। संरक्षक ताराचंद हेड़ा, सचिव कमलेश लढा़ एवं कोषाध्यक्ष बालकिशन नौलखा ने कमेटी के सामने छत दर निर्धारित कर पत्रावली तैयार की गई।बैठक में सामग्री क्रय करने व भामाशाह से राशि प्राप्त करने व दान दाताओं से संपर्क करने की विस्तृत चर्चा भी की गई। हाल व चार कमरे वातानुकूलित ग्राउंड फ्लोर पर बनाने वाले भामाशाह नौलखा परिवार दिनेश नौलखा भीलवाड़ा से संपर्क कर नींव का मुहूर्त करा कर अगला कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया