बिसायती के नेतृत्व में राजस्थान ने हॉकी नेशनल में जीता गोल्ड, 34 साल बाद रचा इतिहास

Update: 2026-01-20 17:17 GMT


​फूलियाकलां (राजेश शर्मा) / भीलवाड़ा हलचल। खेल जगत से भीलवाड़ा जिले और विशेषकर फूलियाकलां कस्बे के लिए गौरवपूर्ण खबर आई है। उदयपुर के खेलगांव स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी फील्ड पर आयोजित 69वीं राष्ट्रीय 19 वर्ष छात्र वर्ग हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) पर कब्जा जमाया है।

​स्थानीय शारीरिक शिक्षक साबिर हुसैन उस्ता और चंद्रप्रकाश वैष्णव ने बताया कि टीम की कप्तानी फूलियाकलां निवासी एजाज बिसायती (जयपुर एकेडमी) ने की। राजस्थान की टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सेमीफाइनल में पंजाब जैसी मजबूत टीम को 3-2 से शिकस्त दी। इसके बाद रोमांचक फाइनल मुकाबले में उड़ीसा को भी 3-2 से हराकर नेशनल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

​34 साल का सूखा खत्म:

​यह जीत राजस्थान के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य की टीम ने वर्ष 1991 के बाद अब जाकर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कप्तान एजाज बिसायती और उनकी टीम की इस उपलब्धि ने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

​कस्बे में भव्य स्वागत:

​स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों और स्थानीय शारीरिक शिक्षकों का फूलियाकलां पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जीत की खुशी में कस्बे में उत्साह का माहौल रहा। बता दें कि इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन फतह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर द्वारा किया गया था।

​खेलकूद और क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News