शाहपुरा में शहीद हेमू कालानी की पूर्व संध्या पर दीपदान, आज रोगियों की सेवा
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
अमर शहीद हेमू कालानी के 83वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार देर सायं रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित हेमू कालानी स्मारक पर भावपूर्ण दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के अध्यक्ष मोहन लखपतानी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समाजजनों ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किए और उनके बलिदान को नमन किया। आयोजन में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि बुधवार को प्रातः 10 बजे स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात जिला चिकित्सालय में रोगियों की सेवा करते हुए उन्हें बिस्किट वितरण किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि हेमू कालानी देश के ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने अत्यंत कम आयु में राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से शहीद हेमू कालानी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
दीपदान कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय, देश के शहीद अमर रहें, हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर सिंधी पंचायत के चेतन चंचलानी, मोहन केवलानी, अशोक थानवानी, मूलचन्द पेसवानी, पं. राजेंद्र शुक्ला, अनंत चौबे, सच्चिदानंद टेलर, सुमित पारीक सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
