मेवाड़ कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को होगा

Update: 2025-10-05 11:28 GMT

रायला: कायमखानी समाज की बैठक रविवार को बोर खेड़ा (सरेरी) दरगाह में वाईनुर खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मेवाड़ कायमखानी सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई 2026, रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2026 से शुरू होंगे और अंतिम दिनांक 10 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है। सम्मेलन में वर एवं वधु से रजिस्ट्रेशन शुल्क 21,000 रुपए प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद 30 अप्रैल 2026, जुमेरात को गाठिया भेजी जाएगी।

सम्मेलन में भाग लेने वाले वर और वधु की न्यूनतम उम्र क्रमशः 18 और 21 वर्ष होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के समय ओरिजिनल दस्तावेज, मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इसके अलावा, आधार एवं जनआधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

सम्मेलन की सभी प्रक्रिया युवा वर्ग के द्वारा संचालित होगी, जबकि मार्गदर्शन मेवाड़ कायमखानी विकास सेवा संस्थान करेगा। मेवाड़ कायमखानी महासभा सहायक संस्था के रूप में कार्य करेगी। बैठक में मेवाड़ कायमखानी विकास सेवा संस्थान, महासभा, युवा महासभा और कई समाजसेवकों ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News