कोटड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 110 किलो डोडा चूरा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
भीलवाड़ा, : भीलवाड़ा जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में कोटड़ी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 110 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और तस्करी में प्रयुक्त सियाज कार को जब्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव (आईपीएस) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी कोटड़ी रविंद्र कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कोटड़ी महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में 16 अगस्त 2025 की सुबह जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली कि एक सियाज कार सवाईपुर से कोटड़ी की ओर तेज गति से आ रही है। इसके बाद पुलिस ने नंदराय रोड पर ग्राम देवरिया और कोटड़ी के बीच घेराबंदी कर कार को रोका। तलाशी में कार से 110 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्कर
पुलिस ने कार चालक विनोद कुमार प्रजापत (29) निवासी गोठियाणा, थाना बोराडा, जिला अजमेर और उसके साथी धन्नालाल (23) निवासी सान्दोलिया, थाना अरोई, जिला अजमेर को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण संख्या 173/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
विशेष टीम का योगदान
इस कार्रवाई में कोटड़ी थाना और जिला स्पेशल टीम के 14 पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा, डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल गोपाल कुमार, अर्जुन राम, राकेश कुमार, मोतीराम, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, कन्हैयालाल, शंकर, कमल, और पिंटू कुमार शामिल हैं।
जब्त सामग्री
110 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा
तस्करी में प्रयुक्त सियाज कार (RJ 36 CA 8133)
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता बताया और कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
