कोटडी: ज्योतिबा फुले सर्किल पर आज होगी मूर्ति स्थापना, पूर्व संध्या पर जले 301 दीपक
भीलवाड़ा (हलचल)। माली युवा सेवा संस्थान कोटड़ी के तत्वावधान में सोमवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:15 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर मूर्ति स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 301 दीपक प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की गई। माली सैनी विकास संस्था के प्रदेश महासचिव संपत कुमार माली ने बताया कि इस मौके पर संस्था के संरक्षक छितर, शंकरलाल, प्रभुलाल जावरा, हीरालाल, महावीर, नारूलाल, सोहनलाल, मदनलाल, उदयलाल, गोविंद, धर्मराज, पुष्कर, गोपाल, लाल, रेखा, अंजलि, नेहा, देवकी, डाली बाई सहित समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।