जिला समाप्त करने के विरोध में 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

Update: 2025-02-05 09:19 GMT

शाहपुरा । शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन आज 34वे दिन भी अनवरत जारी है । जिला समाप्त करने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शाहपुरा नगर परिषद के पांच पार्षदो द्वारा आज इस्तीफा दिया गया। इनमें वार्ड नम्बर 4 के पार्षद मुबारिक हुसैन रंगरेज, मधु देवी सर्वा वार्ड नम्बर 8, रुकसाना बानू वार्ड नम्बर 16,अमजद खान वार्ड नम्बर 26 और मोहम्मद इशाक वार्ड नम्बर 27 शामिल है । 

Similar News