ग्रामीणों ने खारी नदी की पूजा-अर्चना कर ओढ़ाई ओढ़नी

Update: 2024-08-07 10:15 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । खारी नदी में पानी की आवक हुई। इसको लेकर बुधवार सुबह डीजे के साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष नाच गान करते हुए बस स्टैंड शंकर भगवान के स्थान से चारभुजानाथ ठाकुर जी महाराज के मंदिर होते हुए छत्रिगाटा महादेव का जलाभिषेक किया। ग्रामवासीयों द्वारा ओढ़नी व 51 रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं क्षेत्र की जीवन दायनी खारी नदी के एक तट से दूसरे तट तक ओढ़नी ओढ़ाने एवं पूजन कार्यक्रम हुआ।

ग्राम वासियों की सहमति से पंडित गिरिराज ओझा व संजय पंडा द्वारा धनोप के दंपति ठाकुर चंद्रभान सिंह राणावत व रघुराज कंवर के सानिध्य में ओढ़नी की पूजा अर्चना कर ग्रामीणों के सहयोग से नदी माता को ओढ़नी ओढ़ाई व नदी माता का पूजा कार्यक्रम किया गया। टीकमपुरी गोस्वामी ने बताया कि भजनों के प्रस्तुति हुई जिसमे भजन कलाकार कन्हैयालाल शर्मा व राकेश जोशी थे।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता सुरेश सिरोठा, बुद्धि प्रकाश माली, दीपक माली, शांतिललाल वैष्णव, भागचंद बैरवा, बनवारी सिरोठा, राजु पुरी, रंगलाल बलाई, चंद्र प्रकाश पाराशर, सुनील मेवाड़ा, दिलखुश प्रजापति, गंगाशंकर बैरवा, राजू दमामी आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। गौरतलब है कि यह खारी नदी भीम के नाके से शुरू होती है जो विजयनगर गुलाबपुरा धनोप होते हुए धानेश्वर तीर्थ स्थल में मिलती है और बीसलपुर पहुंचती है।

Similar News