खेत पर करंट लगने से किसान की मौत
By : भारत हलचल
Update: 2025-08-14 07:25 GMT

भीलवाड़ा(संपत माली) जिले के शाहपुरा थाना अंतर्गत रूपपुरा ग्राम में खेत पर काम करते समय करंट लगने से किसाान की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूपपुरा निवासी सांवर जगदीश भील 38 खेत पर काम कर रहा था तभी करंट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई ।उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा लाया गया जांच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का अन्त्य परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिया।