स्टेट हाइवे पर गड्डे,आए दिन हो रहे हादसे,टोल वसूली चालू,सरपंच संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
शाहपुरा (किशन वैष्णव ) भीलवाड़ा केकड़ी मालपुरा स्टेट हाइवे खस्ताहाल में है।गड्ढों से आए दिन हादसे हो रहे हैं और टोल प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।लगातार सैकडो राहगीरों से टोल वसूला जा रहा है लेकिन हाइवे के खस्ताहाल पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।खराब सड़क और लगातार हो रहे हादसों को लेकर सरपंच संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई।जिसके बाद स्टेट हाइवे प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान अधिकारियों ने सरपंच संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क सुधार और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।स्टेट हाइवे की प्रोजेक्ट मैनेजर खुशबू शर्मा और एक्सईएन मुकेश कुमार खोईवाल ने मौके पर जाकर खराब सड़क का निरीक्षण किया।शाहपुरा व बनेड़ा सरपंच संघ के पदाधिकारी एवं कई पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।