खामोर में आरएसएस का भव्य पथ संचलन, तीन पीढ़ियों ने मिलकर दिखाया अनुशासन और राष्ट्रप्रेम

Update: 2025-09-12 12:54 GMT

शाहपुरा (क‍िशन वैष्‍णव)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खामोर मण्डल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। दो दशकों बाद हुए इस आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना दिया। सैकड़ों स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लिया, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल थे। खास बात यह रही कि दो परिवारों की तीन पीढ़ियों ने एक साथ पथ संचलन में भाग लेकर अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक प्रस्तुत किया। संचलन पंचायत भवन से शुरू होकर मुख्य चौराहा, तेजाजी चौक, चारभुजा मंदिर सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पंचायत भवन पर समाप्त हुआ। रास्ते भर ग्रामीणों ने स्वागत किया, महिलाओं ने थाल से आरती उतारी और बच्चों ने तिरंगे झंडे लहराकर उत्साह बढ़ाया। जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई। विभाग कार्यवाह रामधन गुर्जर और जिला प्रचारक केशव नारायण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Similar News