शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा- 69 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 में विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय, कोठार मोहल्ला, शाहपुरा के कक्षा 10 की छात्रा बहिन प्रिंसी धाकड़ पुत्री विनोद कुमार धाकड़ का चयन हुआ। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने बताया है कि श्री बी. एन. जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांदीकुई (दौसा) में दिनांक 29/09/2025 से 05/10/2025 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय, कोठार मोहल्ला, शाहपुरा की छात्रा बहिन प्रिंसी धाकड़ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगी। बहिन प्रिंसी धाकड़ 23 सितम्बर 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक होने वाले राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलाबपुरा में भाग लेने जाएगी। स्थानीय विद्यालय के कोच हिमान्शु सुगन्धी और ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी, शाहपुरा के कोच विवेक जोशी ने बताया कि बहिन प्रिंसी धाकड़ ने अपने अथक प्रयास और निरंतर अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया है। स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, विद्यालय परिवार के सभी आचार्य आचार्या और ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी के सभी सदस्यों ने बहिन को शुभाशीष देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।