हमारे बुजुर्ग-हमारी संपत्ति' कार्यक्रम के तहत 95 वर्षीय संतोष देवी का किया सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-08-03 18:04 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) बनेड़ा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा "95 वर्षीय बुजुर्ग महिला"  दरगड का किया सम्मान किया गया । माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा सावन के पवित्र माह में माहेश्वरी समाज की बुजुर्ग महिला का सम्मान किया गया ।

माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा चलाए जा रहे हमारे बुजुर्ग - हमारी संपत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत इस बार माहेश्वरी समाज की 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला "श्रीमती संतोष देवी दरगड धर्मपत्नी स्वर्गीय  बंशी लाल जी दरगड" को उपरना ओढाकर व सम्मान पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया।

उन्होंने आने वाली भावी पीढ़ी को बताया कि बच्चे अपने संस्कारों से जुड़े रहें, बड़ों का आदर करें व बच्चे अपनी जिम्मेदारियां को इस तरह से निभाएं ,जिस तरह से उनके माता-पिता ने उनके साथ निभाई है ।

मंडल अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व सचिव  डिंपल न्याती ने बताया कि बुजुर्गों की परवाह इस तरह से करें जैसे उन्होंने आपकी की है । बुजुर्ग होते माता-पिता को अपनेपन की बेहद जरूरत होती है उनके कहने से पहले ही उनके सारे काम पूरे करने की कोशिश करें

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कृष्ण गोपाल बांगड़ ,मंत्री पवन कुमार न्याती , पूषा लाल न्याती ,सुरेश चंद्र दरगड, तेज प्रकाश गगरानी , संतोष देवी अजमेरा, कौशल्या अजमेरा, लाड़ देवी नुवाल ,चंदा सोडाणी , यशोदा दरगड ,स्नेहलता गगरानी, डिंपल न्याती, सुनीता न्याती, प्रीती दरगड़ सहित समाज के वरिष्ठजन व सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।

Similar News