14 और 17 वर्षीय छात्र वर्ग में शाहपुरा प्रथम

Update: 2025-09-17 09:13 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-विद्या भारती द्वारा आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनगढ़बास, अलवर में आयोजित 36 वीं क्षेत्रीय स्तरीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय, कोठार मोहल्ला, शाहपुरा ने चित्तौड़ प्रान्त का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 वर्षीय (छात्र वर्ग) ने सेमीफाइनल में जोधपुर प्रान्त को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर फाइनल में जयपुर प्रान्त को 2-0 से पराजित कर विजय प्राप्त की। वहीं 17 वर्षीय (छात्र वर्ग) ने सेमीफाइनल में जयपुर प्रान्त को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर फाइनल में जोधपुर प्रान्त को 2-0 से पराजित कर विजय प्राप्त की। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल निम्बार्क ने बताया है विद्यालय की 14 और 17 वर्षीय (छात्र वर्ग) टीमों ने अलवर में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चित्तौड़ प्रांत का प्रतिनिधित्व करते हुए 14 और 17 वर्षीय दोनों वर्गों में प्रथम स्थान किया। ये दोनों टीमें 27 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 को सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुर्जा (बुलंदशहर) पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में होने वाली विद्या भारती अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाते हुए कहा कि सफलता की चाबी, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है। सपनों को पाने की चाहत, मेहनत को अपना साथी बना लेती है। हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो। हार मानने से पहले, एक बार और प्रयास करने की सोचो"। स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने खिलाड़ियों के मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सपनों को हकीकत में बदलने का जज़्बा रखो, हर मुश्किल रास्ता भी आसान होता है"। स्थानीय विद्यालय के कोच हिमान्शु सुगन्धी और  ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी, शाहपुरा के कोच विवेक जोशी ने बताया कि खिलाड़ियों के अथक प्रयास और निरंतर परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। विद्यालय परिवार और प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों ने और  ठाकुर बाबा वालीबॉल एकेडमी के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Similar News