राष्ट्रीय लोक अदालत में 44 न्यायिक प्रकरणों का आपसी सहमति से किया निस्तारण

By :  vijay
Update: 2025-05-10 10:17 GMT
राष्ट्रीय लोक अदालत में 44 न्यायिक प्रकरणों का आपसी सहमति से किया निस्तारण
  • whatsapp icon

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार तालुका हाजा शाहपुरा में बेंच प्रथम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमा चौहान उपस्थित रहे।लोक अदालत में मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध सिविल प्रकरण, एनआईए क्यूएक्ट प्रकरण, प्री-लिटीगेशन एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये। बैच प्रथम में कुल 44 न्यायिक प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया। एवं एम ए सी टी प्रकरणों में 2,94,35,000/- रू का अवार्ड पारित किया गया तथा आपसी सहमति से 16 बैंक रिकवरी व बिजली विभाग के प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया, जिनमें 1970000 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। इस दौरान 5 वर्ष से पुराने कुल 1 प्रकरणों का भी राजीनामें से निस्तारण किया।लोक अदालत में सदस्य अधिवक्ता अंकित शर्मा तालुका सचिव धिवराज धाकड़ कर्मचारीगण सुधीर उपाध्याय, शैलेन्द्र सिंह, राहुल धाकड़, विनोद गुर्जर, मोहन लाल बैरागी एवं एसबीआई प्रबंधक डी आर मीणा, सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल शाहपुरा एवं फुलियाकलां, बड़ौदा बैंक व बड़ौदा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक व कर्मचारीगण की मौजूदगी में लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

Similar News