6 साल से दूरस्त पड़ी सड़क को बनाने की मांग, कई बार शिकायते करने पर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान

बिजौलिया (दीपक राठौर)बिजौलियां तहसील के सुरजविलास गांव में करीब 15 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क बनी थी यह सड़क सुरजविलास से आंट गांव एवं सुरजविलास से केरखेडा़ गांव को आपस में जोड़ती है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में यह सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात के दिनों में वाहन चालकों और पैदल चलने वालों का चलना दुस्वार हो गया है एवं जगह- जगह पर खड्ढे होने से कई वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त भी हो गए हैं ओर आए दिन दुपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं लगभग 6 वर्ष से यह सड़क क्षतिग्रस्त पडी़ हुई है कई बार आनलाईन शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही क्षेत्र का प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान दे रहा है। सड़क को लेकर सभी ग्रामवासीयों में भारी आक्रोश है ।