शराबियो का अड्डा बना आमली कालू सिंह का आंगनबाड़ी केंद्र

Update: 2025-04-21 08:46 GMT
शराबियो का अड्डा बना आमली कालू सिंह का आंगनबाड़ी केंद्र
  • whatsapp icon

शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नई राज्यास के आमली कालू सिंह का एक आंगनबाड़ी केंद्र शराबियो का अड्डा बन गया है। ग्रामीणों का कहना है की आमली कालू सिंह से कनेछनखुर्द रोड पर आबादी क्षेत्र में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के करीब 50 मीटर दूर ही शराब की दुकान स्थित है।रोजाना आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर शराबी शराब पीकर कभी बोतले तोड़ जाते है कांच कर देते हैं वही आए दिन शराबी आंगनबाड़ी के बरामदे में गेट के बाहर बियर की बोलते छोड़ कर चले जाते हैं कही बार तो छोटे छोटे बच्चे जो आगंबादी आते हैं वो बिखरे कांच से गुजरते हैं।रोजाना आंगनबाड़ी कर्मचारियों को साफ सफाई करनी पड़ती हैं।आए दिन आंगनबाड़ी केंद्र के बरामदे में शराब बोतले पड़ी मिलती है जब आंगनबाड़ी कर्मचारी आंगनबाड़ी खोलते हैं तो सबसे पहले बरामदे से टूटे कांच व शराब की बोतलों की सफाई कर आंगनबाड़ी का गेट खोलते हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों के बाहर शराबियों का जमावड़ा होने की खबरें आ रही हैं। कुछ लोग आंगनबाड़ी केंद्रों के बरामदे में बैठ कर शराब पीते हैं और खाली बोतलें, गिलास आदि वहीं छोड़ देते हैं, जिससे केंद्र के आसपास गंदगी और अव्यवस्था बनी रहती है।आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों के लिए प्री-स्कूल और बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का एक केंद्र है।लेकिन यहां की हालत उल्टी हो रही है शराबियो का अड्डा बन गया आंगनबाड़ी केंद्र का बरामदा और निकट ही स्थित शराब की दुकान अव्यवथाओ को फेलाने में सहयोगी बन गई है।

Tags:    

Similar News