शाहपुरा @(किशन वैष्णव )मांडल–सांगानेर मेगा हाईवे पर दौलतपुरा टोल प्लाजा से लगभग 40 किलोमीटर तक सड़क अतिवृष्टि के कारण严重 रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही थीं, जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है और अनेक घायल भी हो चुके हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने ग्रामीणों में रोष बढ़ा दिया था।सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर दौलतपुरा, ढीकोला, फुलिया खुर्द, ईट मारिया सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मंगलवार को आंदोलन की चेतावनी दी थी। सरपंच संघ ने आरएसआरडीसी से तीन दिन के भीतर सड़क की मरम्मत करने की मांग की थी, अन्यथा 15 सितंबर से बड़े आंदोलन एवं चक्का जाम की घोषणा की थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक मुकेश कुमार खोईवाल मौके पर पहुंचे और सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद गुरुवार को सड़क पर गड्ढे भरने का कार्य शुरू हो गया। डंपर से गिट्टी डाली जा रही है और साथ ही लेवलिंग का काम भी किया जा रहा है।समाजसेवी राजू गाडरी ने बताया कि गुरुवार से सड़क पर गड्ढे भरने का काम प्रारंभ हो गया है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और आमजन को राहत मिलेगी।ग्रामीणों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अगर समय पर कार्य पूर्ण हो जाता है तो लोगों की जान बचाई जा सकती है और यातायात सुगम होगा।