बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी मृतक परिवारों को 6 लाख रूपए बीमा राशि पीड़ित परिजनों को मिली राहत

Update: 2025-04-19 10:16 GMT

शक्करगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा ने दी मृतक परिवारों को 6 लाख रूपए बीमा राशि पीड़ित परिजनों को मिली राहतबैंक ऑफ बड़ौदा शक्करगढ़ की शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो परिवारो को बैंक की ओर से बड़ी राहत मिली है। मृतक मद्रासी देवी गुर्जर कांस्या और भेरी देवी गुर्जर जोरा जी का खेड़ा के परिवारो को बीमा क्लेम के रूप 6 लाख रुपए मिले हैं।

शाखा प्रबंधक डॉ राजेंद्र कुमार धाकड़ ने बताया की कांस्या निवासी मद्रासी देवी गुर्जर की मृत्यु होने पर उनके पति गोपाल गुर्जर ने क्लेम के लिय आवेदन किया था मद्रासी देवी के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा दोनो ही पॉलिसी थी एवम जोरा जी का खेड़ा निवासी भेरी देवी गुर्जर की मृत्यु होने पर उनके पति सोनाथ गुर्जर ने क्लेम आवेदन किया था इसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति पॉलिसी ले रखी घी बैंक की तरफ से गोपाल गुर्जर को 4 लाख रुपए की सहायता दी गई एवम सोनाथ गुर्जर को 2 लाख रुपए की शाखा प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी है। इस कारण कई लोग बैंक की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। बैंक बहुत कम प्रीमियम पर यह बीमा सुविधा प्रदान करता है। शाखा का स्टाफ लगातार लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक कर रहा है शाखा ने पहले भी कई मृतक खाताधारकों के परिवारों को क्लेम राशि का भुगतान किया है धाकड़ ने बताया की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा इस योजना में 18 से 50 वर्ष तक की उम्र के लोगो का वार्षिक 436 रुपए की पॉलिसी होती है दूसरा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा इसमें 18 से 60 वर्ष तक के लोगो का 20 रुपए वार्षिक पॉलिसी होती है पीएम जीवन ज्योति बीमा के तहत साधारण मृत्यु में दो लाख रुपए की सहायता एवम पीएम सुरक्षा बीमा में दुर्घटना बीमा होता हे इसमें भी 2 लाख की सहायता मिलती है इस अवसर पर रोहित कुमार रावल , केशियर आदेश कुमार मीना ,बीसी सत्यनारायण गुर्जर सहित पूरा बैंक स्टाफ मौजूद था।

Tags:    

Similar News