शाहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भैंस चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, दो भैंस बरामद एक अन्य फरार

Update: 2025-10-02 13:54 GMT

शाहपुरा-पेसवानी शाहपुरा थाना पुलिस ने पशु चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो भैंस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जबकि वारदात में शामिल मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।

थाना अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि प्रार्थी मुकेश कुमार पुत्र मदनलाल, जाति खारोल, निवासी कल्याणपुरा थाना शाहपुरा ने रिपोर्ट दी कि 23 सितम्बर की सुबह करीब 9 बजे वह अपनी दो भैंस और एक पाड़ी को गांव के चारागाह में चराने के लिए ले गया था। कुछ समय बाद घर पर आवश्यक कार्य होने के कारण वह पशुओं को वहीं छोड़कर घर लौट आया। जब थोड़ी देर बाद वह उन्हें लेने पहुंचा तो पशु वहां से गायब मिले। परिजनों व ग्रामीणों के साथ चारागाह व आस-पास के गांवों में काफी तलाश करने के बाद सूचना मिली कि उसकी दो भैंस और एक पाड़ी मुकेश पुत्र रामधन गुर्जर, निवासी आमली बारेठ थाना फुलियाकलां के नोहरे में बंधी हुई हैं।

घटना की रिपोर्ट मिलने पर थाना शाहपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले में चोरी और नकबजनी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन और वृताधिकारी शाहपुरा ओमप्रकाश की सुपरविजन में थाना अधिकारी सुरेश चंद्र (पु.नि.) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश गुर्जर को डिटेन किया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी की गई दो भैंस बरामद कर ली गईं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसे पीसी रिमाण्ड पर लिया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में चोरी हुई एक अन्य पाड़ी और मुख्य आरोपी बंटी गुर्जर, निवासी रहड़ की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी बंटी इस वारदात का मास्टरमाइंड है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का पर्दाफाश संभव है।

Similar News