गंभीर हादसे में गौमाता के दोनों पैर कटे, समय पर उपचार से बची जान

By :  vijay
Update: 2025-07-13 16:10 GMT
गंभीर हादसे में गौमाता के दोनों पैर कटे, समय पर उपचार से बची जान
  • whatsapp icon

शाहपुरा  शनिवार प्रात: आमली बंगला रोड पर एक गंभीर सड़क हादसे में एक गौमाता बुरी तरह घायल हो गई। सूचना मिलने पर बालाजी गौवंश हेल्पलाइन टीम तुरंत हरकत में आई। गौसेवक दिलखुश गाडरी और भैरूलाल गाडरी ने यह सूचना टीम मैनेजमेंट प्रभारी ओमप्रकाश जी को दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम अध्यक्ष खुशराज जी वैष्णव, शाहपुरा जिलाध्यक्ष राजेश जी सैन एवं केकड़ी जिलाध्यक्ष बिट्टू पारीक ने तुरंत पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क किया।

चिकित्सा टीम में डॉ. कुंदन सिंह मीणा (सर्जन) एवं एलएसए महावीर सिंह जाट मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि गौमाता के एक Radius-Ulna और एक Metacarpal हड्डी में पूरी तरह फ्रैक्चर हो चुका था। हालत गंभीर होने के कारण ऑपरेशन कर दोनों पैर काटने पड़े।

डॉ. कुंदन जी ने बताया कि यदि समय पर उपचार नहीं होता, तो गौमाता के प्राण संकट में पड़ सकते थे। उपचार के बाद गौमाता को सोमनाथ गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां उसकी आगे की देखभाल की जा रही है। बालाजी गौवंश हेल्पलाइन ने टीम अध्यक्ष खुशराज जी वैष्णव, मैनेजमेंट प्रभारी ओमप्रकाश जी, सूचना दाता दिलखुश जी एवं भैरूलाल गाडरी, शाहपुरा जिलाध्यक्ष राजेश जी सैन, केकड़ी जिलाध्यक्ष बिट्टू पारीक, चिकित्सक डॉ. कुंदन सिंह मीणा एवं एलएसए महावीर सिंह जाट, सोमनाथ गौशाला सहित समस्त गौभक्तों का आभार व्यक्त किया।

मैनेजमेंट प्रभारी ओमप्रकाश जी कहा

की गौसेवा ही गोपाल सेवा है। समय पर उपचार और सेवा से एक जीवन की रक्षा संभव हुई ये ईश्वर की कृपा डॉक्टर और टीम की तत्परता से सम्भव हुआ हैं ।

Similar News