अतिवृष्टि से खराब फसले मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-09-10 08:56 GMT

शाहपुरा (किशन वैष्णव)फूलिया खुर्द पंचायत के सेकडो किसानो ने मिलकर सरपंच कालुराम जाट के नेतृत्व मे शाहपुरा उपखंड कार्यालय मे एसडीएम साहब को फुलिया खुर्द पंचायत के क्षेत्र मै लगातार हो रही लगातार बारिश से किसानो के खेतो मे पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से बोई गई फसल उड़द मुंग मक्का तिल्ली जवार कपास जैसी प्रमुख फसले पुरी तरह से खराब हो चुकी है इसलिए किसानो की रोजी रोटी का संकट पेदा हो गया है और किसानो के आर्थिक तंगी आने जैसी हालात पेदा होने की नोबत आ गई है । इसलिए अब किसानो के लिए सरकार पर ही आश टीकी हुई है । किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की हैं कि अति वृष्टि से किसानो की खराब हुई फसल का शत प्रतिशत आंकलन राजस्व अधिकारियो द्वारा तुरंत गिरदावरी करवा कर वास्तविक आंकलन करवा कर किसानो को फसल बिमा व मुआवजा दिलाया जावे। इस मोके पर फुलिया खुर्द पंचायत के सरपंच कालुराम जाट के साथ पंचायत के सैकडो किसान मौजूद थे ।

Tags:    

Similar News