रायपुर में जनाधार समस्या समाधान के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना

By :  vijay
Update: 2024-05-14 13:33 GMT

भीलवाडा । आमजन को जनआधार के संबंध में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजना विभाग ने राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरों पर हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य एवं जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी जनाधार हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चूकी है। ब्लॉक रायपुर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक हेल्प डेस्क संचालित की जा रही है तथा जो व्यक्ति कार्यालय में नही आ सकते है, वे हेल्पडेस्क प्रभारी . पूनम कुमारी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रायपुर से कार्यालय समय पर मोबाईल नम्बर 8955001861 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।

जनआधार सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए न केवल ब्लॉक स्तर पर बल्कि जिला एवं राज्य स्तर पर भी हेल्पडेस्क की स्थापना की गई जिसमें जिला स्तर भीलवाड़ा में 01482-226188 एवं राज्य स्तर पर 0141-2850287 एवं 0141-2923377 के साथ साथ वेबसाईड https//janaadhaar.rajasthan.gov.in पर भी जनाधार शिकायत एवं समाधान की सुविधा उपलब्ध है।

Similar News