
शाहपुरा |स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा का सत्र 2024.25 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्हैया लाल वर्मा, हनुमान धाकड़ पूर्व छात्र परिषद संयोजक, पुनीत पाराशर, पूर्व छात्र परिषद, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे है कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया अतिथि परिचय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ द्वारा किया गया प्रत्येक कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पारितोषिक दिया गया साथ ही कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति, सर्वाधिक बसंत पंचमी समर्पण करने वाले को पारितोषिक दिया गया, इस अवसर पर कन्हैया लाल वर्मा ने सभी भैया बहिनों को शुभकामना देकर अपने विचार रखे कार्यक्रम संचालन अशोक कुमार शर्मा द्वारा किया गया| कक्षा सेक्सन अनुसार प्रथम स्थान में कक्षा-11 में हिमाक्षी कंवर राणावत, अंकुल धाकड़, कक्षा-09 अभिनव नागर, अंशुल सुवालका, मीनु चौधरी प्रथम, कक्षा-07 में द्विव्यांश शर्मा, पुनीत भाम्भी, साक्षी मीणा प्रथम, कक्षा-06 में शिवमदेव सोलंकी, अंकित माली, आस्था आचार्य आदि प्रथम रहे।