शाहपुरा में पांच दिवसीय मतदाता जागरुकता शिविर का शुभारम्भ

Update: 2025-08-16 13:02 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एस. डी. पी. आई. ने पांच दिवसीय मतदाता जागरुकता शिविर का शुभारम्भ किया। पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (एस. आई. आर) के दौरान मतदाताओ की सूचि का पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाताओं को सरकार के इस अभियान की जानकारी देने व उनमें जागरुकता पैदा करने के लिए एस. डी. पी. आई. की ओर से शाहपुरा के सिलावटों की हताई में पार्षद युसुफ मोहम्मद के तत्वाधान में पांच दिवसीय जागरुकता अभियान दिनांक 15 अगस्त से दिनांक 19 अगस्त 2025 तक रात्रि 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक चलाया जायेगा। शिविर के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि एस. डी. पी. आई. के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष इकबाल मंसूरी रहे। एस. डी. पी. आई. की नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, उपाध्यक्ष शाहिद पठान, महासचिव आजाद जावेद, भीलवाडा नगर अध्यक्ष जाकिर हुसैन का शाहपुरा वासियों की ओर से साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हाजी गुलाम रसूल सिलावट, रफीक मंसूरी, सलीम रंगरेज, बाबू ठेकेदार, नफीस सिलावट, ईशाक रंगरेज, शफी मोहम्मद, शम्सुदीन सिलावट, खाजू अंसारी, मुबारिक मंसूरी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News