शाहपुरा में गुरुवार रात को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, गर्मी से मिली राहत

शाहपुरा और आसपास के क्षेत्रों नारायणपुरा, बिलिया आदि में गुरुवार रात को तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। दिनभर 43 डिग्री से ऊपर तापमान रहने के बाद शाम को आसमान में काले बादल, धूल भरी आंधी और तेज मेघगर्जन के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन फिर से तेज बारिश और मक्की के दानों जितने ओलों के गिरने से मौसम और ठंडा हो गया। शहर की सड़कों और बाजारों में पानी भर गया, जिससे दुकानदारों को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन आमजन ने राहत की सांस ली।
ओले ज्यादा देर तक नहीं टिके, जिससे फसलों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक तेज अंधड़, बिजली और बारिश की संभावना जताई है। मौसम के इस अचानक बदले स्वरूप ने आमजन को सुकून दिया। लोग छतों और गलियों में बारिश का आनंद लेते दिखे। गर्मी से बेहाल जनजीवन में मौसम की यह राहतभरी फुहारें खुशियां लेकर आई हैं।