लाडपुरा में रात्रि 11.28बजे होलिका दहन किया

Update: 2025-03-14 08:30 GMT

लाडपुरा में आज रात्रि 11.28बजे होलिका दहन किया गया। बरसो से चली आ रही परम्परा के अनुसार चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से गांव के पंच पटेलों एवं बड़े बुजुर्गों, युवाओं के साथ जुलूस आगे बढ़ते हुए रावला में ठाकुर रणजीत सिंह जी के सानिध्य में होली के ठान पर सभी जन पहुंचकर पूजा अर्चना के पश्चात होलिका दहन हुआ।ठाकुर रणजीत सिंह एवं गांव के पंच पटेल एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया।इस अवसर पर सत्यनारायण जोशी,कैलाश सोडाणी,कालू लाल सुथार पटेल,मोती लाल धाकड़,दिनेश सिंह शक्तावत,पुरोहित शिव लाल सनाढ्य,सहित गांव के नागरिक,युवा,बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।होलिका दहन की ज्वाला के रुख के अनुसार वर्ष भर का जमाना देखा जाता है इससे आने वाले साल में मौसम,फसलें आदि का अनुमान बुजुर्ग लोग लगाते है।

Similar News