रायला और शाहपुरा में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, झांकियों ने खींचा जनसैलाब
रायला /शाहपुरा। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व शनिवार को रायला और शाहपुरा में परंपरागत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह सजाई गईं झांकियों और धार्मिक आयोजनों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
रायला में भक्ति का माहौल
रायला में भगवान चारभुजा नाथ का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। हनुमानजी को चोला चढ़ाया गया और मंदिरों में सजी भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। मध्यरात्रि को आरती के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
शाहपुरा में 21 सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र
शाहपुरा के आदर्श विद्या मंदिर द्वारा भव्य सजीव झांकियों का आयोजन किया गया। कोठार मोहल्ला और गांधीपुरी विद्यालयों द्वारा कुल 21 झांकियां सजाई गईं, जिनमें भगवान जगन्नाथ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, नगरपालिका अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं ने बढ़ाई रौनक
कार्यक्रम में "कृष्ण बनो प्रतियोगिता" और रासलीला का भी आयोजन हुआ। श्रद्धालु देर रात तक झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति ने आगंतुकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
