कोली बने प्रदेश अध्यक्ष

Update: 2025-08-21 09:32 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-राष्ट्रीय संगठन सकल कोली कोरी समाज संघ (रजि०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बामौरिया एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष कौश्तुभ सिंह भाटी की अनुशंसा पर शाहपुरा (भीलवाड़ा) निवासी कंपाउंडर कैलाश कोली को समाज के प्रति सेवाभाव,निष्ठा एवं संगठन में कार्य करने की भावना के फलस्वरूप राजस्थान कोली समाज का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं।

सकल कोली कोरी समाज संघ (रजि०) कोली कोरी उपजाति समानता एवं समरसता का राष्ट्रीय संगठन है जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत हैं तथा यह संघ नीति आयोग (भारत सरकार) से मान्यता प्राप्त हैं।कंपाउंडर कोली विगत लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा कार्य कर रहे हैं। रक्तदान शिविर सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों में सेवा एवं सहयोग करते आए हैं। जनहित में अपने स्तर पर नेत्र परीक्षण शिविर भी लगवा चुके हैं। विदित रहे मानवता की सेवा में इनके पूरे परिवार ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया है। इनके अलावा कंपाउंडर कोली बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। ये एक अच्छे वक्ता एवं एंकर भी हैं साथ ही कवि, सिंगर, पेंटर, एक्टर एवं मूर्तिकार भी हैं। इन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर एवं स्वतंत्रता सेनानी कुँ. प्रताप सिंह बारहठ जी की मृणाल (मिट्टी) की मूर्ति भी बनाई जिसे लोगों ने काफी सराहा साथ ही कंपाउंडर कोली 3 राजस्थानी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Similar News