कुमावत को किया सम्मानित

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। जयपुर। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाली राजस्थान की ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत को काल्पतरु संस्थान द्वारा आयोजित वृक्ष मित्र सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया एवं राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ सिंदूर पौधे का वृक्षा रोपण करने का सौभाग्ये प्राप्त हुआ।यह समारोह संस्थान के अध्यक्ष ट्री मैन ऑफ इंडिया विष्णु लाम्बा के तत्वावधान में श्याम ऑडिटोरियम, राज्य कृषि अनुसंधान संस्थान निदेशालय, जयपुर में भव्य रूप से आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं महिमा ग्रुप के चेयरमैन धीरेन्द्र मदान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।विशेष आमंत्रण पर पहुँची श्रेया कुमावत को मंच पर सम्मानित किया गया और राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा से स्नेह भेंट हुई।बता दें कम उम्र में ही प्रकृति और पर्यावरण के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखने वाली श्रेया कुमावत को पर्यावरण संरक्षण अभियानों, पौधारोपण कार्यक्रमों और जागरूकता रैलियों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाना जाता है।पौधों की देखभाल और हरियाली बढ़ाने के उनके प्रयासों ने उन्हें “ग्रीन लिटिल बेबी” की उपाधि दिलाई है।श्रेया, अपने छोटे से प्रयासों से समाज में यह संदेश दे रही हैं कि पर्यावरण बचाना हर उम्र और हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।विष्णु लाम्बा ने बताया कि समारोह के साथ ही ऑपरेशन सिंदूर 2.0 अभियान के तहत एक लाख सिंदूर के पौधों का वितरण प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य पूरे प्रदेश में पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाना है।