भागवत कथा में गरजे महामंडलेश्वर नंदराम ने कहा हिंदू धर्म का नाम पूछकर निहत्थे हिंदुओ की हत्या बर्दास्त नही

शाहपुरा(किशन वैष्णव) आगुंचा बाग के बालाजी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में भगवान राम दरबार व शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं हरिहर नव कुंडीय महायज्ञ के आयोजन में चौथे दिन महायज्ञ में 70 जोड़ो ने साकल्य और घी की आहुतियां लगाई।24 से 30 अप्रैल तक चल रहे धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक गांवो के लोग आयोजन में शामिल हो रहे हैं और सुख शांति,समृद्धि और जीव मात्र की रक्षा के लिए धार्मिक आहुतियां लगा रहे हैं।श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन महंत रघुनाथ दास महाराज के कृपा पात्र महंत घनश्याम दास महाराज के सानिध्य में हो रहे धार्मिक महाकुंभ में आस्था का केंद्र बाग के बालाजी प्रांगण में शहनाई की धार्मिक मधुर ध्वनि के साथ चल रही श्रीमद् भागवत कथा वाचक महामंडलेश्वर प्रसिद्ध संत रामसखा आश्रम पुष्कर व नवखंडीय हनुमान मानस मंदिर के महंत व नित्य राधाकुंज आश्रम महंत अयोध्या महामंडलेश्वर नंदराम शरण देवाचार्य महाराज के मुखारविंद से चल रही भागवत कथा के चतुर्थ दिन कथा में भगवान कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर वर्णन किया।विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई गई और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।भक्तजनों के लिए भक्ति और आनंद से भरा दिन रहा जिसमें भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।कथा में महिलाएं भजनों पर नित्य कर आनंद लेती दिखी।भजनों और हरिकीर्तन में ग्रामीण मग्न हो गई।झाकियां सजाई गई।भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण के जन्म की कथा उनकी बाललीलाएँ कंस का वध और धर्म की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग बताए गए।कथा वाचक नंदराम महाराज ने कहा भागवत कथा भक्तों को भक्ति प्रेम और समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे हिंदू पर्यटकों पर हमले हमले को लेकर भागवत कथा में गरजे महामंडलेश्वर नंदराम ने कहा हिंदू धर्म का नाम पूछकर निहत्थे हिंदुओ की हत्या बर्दास्त नही,आतंकवादियों नपुंसकता का परिचय दिया है इस प्रकार के कृत्य हिंदुस्तान बर्दास्त नही करेगा।
विशाल संत समेल्लन में पुष्कर के संत होंगे शामिल।
24 से 30 अप्रैल तक चल रहे धार्मिक आयोजन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विशाल संत समेल्लन का आयोजन होगा।ग्रामवासियों द्वारा पुष्कर मंडल और मेवाड़ मंडल के कुछ संत महात्माओं को भी आमंत्रण दिया गया।बडली बालाजी आश्रम महंत श्याम दास महाराज और महंत घनश्याम दास महाराज के सानिध्य में संत महात्माओं की सेवा और विदाई समारोह आयोजित होगा।30 अप्रैल को रामदरबार और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा तथा कलश स्थापना ध्वज स्थापना सहित यज्ञ और श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी।यज्ञाचार्य पंडित धर्मनारायण वेदाचार्य ने बताया की यज्ञ एक श्रेष्ठ कर्म है और यज्ञ जनकल्याण के लिए किया जा रहा है।इस हरिहरात्मक महायज्ञ में प्रति रिचा के साथ आहुति प्रदान की जा रही है।71 जोड़ो ने आहुतियां लगाई इसके साथ प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्तियों का धान्यधि बाद शर्कराधीवास किया जा रहा है।दोपहर बाद में रूद्र हवन किया गया तथा वैदिक मंत्रोचार आहुतियां लगाई गई।धार्मिक आयोजन में 7 गांवो के समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है।