जहाजपुर में हुई घटना को लेकर बनेड़ा में सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-09-15 15:02 GMT

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) जहाजपुर में हुई पथराव की घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बनेड़ा में ज्ञापन सौंपा गया। जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर निकले जा रहे देव विमान (बेवाण) पर मस्जिद से समाज संकटों द्वारा पत्थर बाजी की घटना को लेकर बजरंग दल प्रखंड बनेड़ा के नेतृत्व में बनेड़ा तहसीलदार को मुख्यमंत्री नाम का ज्ञापन दिया गया।

बजरंग दल प्रखंड बनेड़ा संयोजक सांवरलाल तेली ने बताया की जल झूलनी ग्यारस पर्व पर भगवान का बेवाण निकल रहा था समाज संकटों द्वारा मस्जिद से पत्थर फेंक कर सोची समझी चाल के तहत जो निंदनीय घटना की गई उससे सकल हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंची है। सभी आरोपियों को पकड कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। यदि उचित कार्यवाही नहीं होती हैं तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

ज्ञापन में जिला प्रचार मंत्री कैलाश देराश्री, प्रखंड मीडिया प्रभारी महावीर माली, विहिप खंड अध्यक्ष दीपक प्रजापत, बजरंग दल के कार्यकर्ता गोपाल सारस्वत, गौतम चोपड़ा, प्रमोद सोनी, लोकेश माली, जोनू माली, पिंटू माली, गोपाल सेन, हरि माली, सांवर माली, किशन माली, राहुल वैष्णव, राजू माली, प्रदीप अग्रवाल, भैरू भोई, पंकज सेन, नीरज माली, बबलू बलाई, देवराज प्रजापत और अनेक ग्रामवासी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News