विधायक बैरवा ने सालरिया खुर्द विद्यालय में नवीन कक्षाओं का लोकार्पण किया

Update: 2025-10-09 14:23 GMT

शाहपुरा – मूलचंद पेसवानी।

शाहपुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गिरड़िया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरिया खुर्द में बुधवार को विधायक बैरवा ने नवीन निर्मित दो कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। ये कक्षाएं समग्र शिक्षा अभियान 2024-25 के तहत निर्मित की गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण अंचलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण और सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

विधायक ने विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें नियमित रूप से अध्ययन करने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है, और इसी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जीवराज गुर्जर, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, जीएसएस अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि देबी लाल गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि अरनिया घोड़ा दया शंकर गुर्जर, विट्ठल शर्मा, शिक्षकगण, एवं देवतुल्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत कर आभार व्यक्त किया और विद्यालय में कक्षाओं के निर्माण से बच्चों को मिलने वाली सुविधा के लिए प्रसन्नता जताई। समारोह का संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक ने किया और अंत में अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

Similar News