एक दिवसीय वॉलिंटियर प्रेरक प्रशिक्षण हुआ संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-11 10:53 GMT
एक दिवसीय वॉलिंटियर प्रेरक प्रशिक्षण हुआ संपन्न
  • whatsapp icon

शक्करगढ़

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक दिवसीय वॉलिंटियर प्रेरक प्रशिक्षण प्रधानाचार्य सोजीराम मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे विद्यालय एवम समाज के बीच की कड़ी को मजबूत बनाने पर प्रशिक्षण दिया गया मीना ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रारंभिक शिक्षा की चुनौती , वॉलिंटियर के कार्य एवम भूमिका , शिक्षा कार्यक्रमों की समझ , एसएससी का गठन प्रकिया एवम कार्य, बालिका शिक्षा में प्रेरकों की भूमिका , प्रभावी संवाद संप्रेषण कोशल, टीम एवम टीम भावना , शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण पर चर्चा की गई इस दौरान उपाचार्य धर्म चंद मीना , सांवरिया सालवी , दीपक पाराशर,भेरू सिंह राजपूत कैलाश चंद्र तेली ,घीसूलाल माली , ओमप्रकाश मीना , लाल चंद चमार , खेमराज मीना ,सहित अभिवावक एवम ग्रामीण उपस्थित रहे

Similar News