अंतरराष्ट्रीय मजूदर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रमका आयोजन

शाहपुरा राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत शाहपुरा में आमजन की सुविधा हेतु विभिन्न आधारभूत विकास कार्य करवाये जारहे है।
परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम (सीएपीपी) यूनिट द्वारा भी समय-समय पर आमजन में जनचेतना के माध्यम से परियोजना संदेश देने एवं सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती है। इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय मजूदर दिवस के अवसर पर नरेगा श्रमिकों के साथ जागरूकता एवं अनुभव साझा करने के लिये आसींद रोड पर श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम गतिविधि की गयी। इस कार्यक्रम में 15 श्रमिकों ने भागलिया।
सीएपीसी इकाई के महेन्द्र सिहं राणावत ने श्रमिकों को श्रम का महत्व, मजदूरों के अधिकार एवं कर्तव्य, श्रमिकों हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जल कल्याण कारी योजनायें, कार्य के दौरान सुरक्षा का महत्व, मानव जीवन में शिक्षा का महत्व, मौसमी बीमारियों से बचाव, महिला श्रमिकों को मिलने वाली सुविधायें, व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वास्थ्य पर चर्चा जानकारी दी गई राणावत ने महिला श्रमिकों को बताया कि सरकार के विकास कार्यों में श्रमिकों का सबसे बड़ा योगदान होता है
कार्यक्रम में नीतेश सोनी बाल मुकुंद ने भागलिया।