शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार कस्बे के आलोक सेन्ट्रल स्कूल में साबर डेन्टल केयर द्वारा एक दिवसीय डेन्टल किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि सर्वप्रथम डाॅंक्टर परिशी शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा शर्मा द्वारा डाॅंक्टर परिशी शर्मा का माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में प्रत्येक बच्चों के दाॅतों की जांच की गई। दांतों में होने वाले रोगों एव नुकसान के बारे में बताया तथा उन रोगों से बचने के उपाय भी बताएं।सभी बच्चों को उनके जांच प्रमाण पत्र भी वितरित किए। शिविर में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपने दन्त की जांच करवाई।तथा डाॅंक्टर परिशी शर्मा ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उनके जांच प्रमाण-पत्र दिए। शिविर में स्कूल के उपप्रधानाचार्य उषा शर्मा, दुर्गा लाल धाकड़, आशुतोष जीनगर, रितु देरा, सपना पांचाल,गुड्डी बानों,दिव्या वास्तव, अन्जु गुर्जर, माया गुर्जर,नीलम पारीक, मुस्कान गौड़,सायना सिलावट, देवकिशन कोली आदि शिक्षक उपस्थित थे।