कोटड़ी में जाट समाज की रैली में उमड़ा जन सैलाब

Update: 2024-09-10 13:28 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) तेजा दशमी के उपलक्ष पर कोटड़ी में हर साल की भांति आयोजित हुई, वाहन रैली एवं शोभायात्रा में समाज का बड़ा जन सैलाब उमड़ा, रैली में डीजे ,बैंड ,ढोल सहित विभिन्न साधनों की रैली से कस्बे में माहौल भक्तिमय हो गया। पंचायत समिति स्थित पंचेश्वर महादेव से रैली शुरू हुई जो कोटड़ी श्याम मन्दिर पहुची। हर साल की भांति कोटड़ी आम चौखला जाट समाज द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया।

 सुबह पंचायत समिति परिसर स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर में समाज जन एकत्र होने शुरू हुए , पंचेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रैली को शुरू किया गया , 111 ट्रेक्टर , 101 से अधिक कारो के काफिले के साथ सैकड़ो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जाट समाज के लोग र 11 डीजे व बैंड की धुन पर नाचते गाते हुए रवाना हुए , नेहरू नगर से रोडवेज बस स्टैंड पर पहुचे जहां जेसीबी मशीनों से स्वागत किया गया। मुख्य बाजार से पुराना बस स्टैंड से सदर बाजार होते हुए चौकी का मंदिर से तेजाजी चोक पहुची जहां तेजाजी महराज की पूजा अर्चना की गई , तेजाजी के भोपा जी व हजुरिया जी का मेवाड़ी पाग पहनाकर सत्कार किया गया। तेजाजी महाराज के भोग लगाकर प्रसाद वितरण करने के पश्चात रैली चारभुजा नाथ मंदिर पहुची जहां कोटड़ी श्याम व सर्वेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई।

रैली के बाद आमसभा आयोजित हुई जिसमें मेवाड़ जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर बाजिया ने समाज जनो को सम्बंधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति सिर्फ खेती से नही हो सकती उसके लिए शिक्षा का स्तर सुधारना होगा और समाज जनो को विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने की ओर ध्यान देना होगा , राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज की मजबूती को दर्शना पड़ेगा तभी सरकारे समाज के हितों का ध्यान रखेगी।

राजेश जाट सुवाणा ने कहा कि राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समाज को ओर मजबूती के साथ आगे आना होगा , चितौडग़ढ़ से आरएलपी जिलाध्यक्ष सागर चौधरी ने युवाओं को नशा नही करने एवं पढ़ाई करने की बात कहि ! कोटड़ी जाट समाज युवा अध्यक्ष पद पर एक बार फिर राजू जाट फतेहगढ़ को नियुक्त किया गया , समाजसेवी कन्हैया लाल जाट ने जैसे ही राजू के नाम की घोषणा की लोगो ने उन्हें माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर विधायक प्रत्याशी रूपलाल जाट ,शंकर जाट ,नशा मुक्ति अभियान के संयोजक नारायण भदाला, सत्यनारायण गुग्गड ,देबीलाल खरुंदा , शंकर जाट मंगलपुरा , रतन जाट सुरास , अभिमन्यु जाट , शंकर जाट पार्षद ,लखन जाट ,छगनलाल जाट ,सरपंच ,शिवलाल जाट ,शिवराज जाट ,शोभालाल जाट ,पूर्व प्रधान भैरु लाल जाट ,पंचायत समिति सदस्य हरिलाल जाट ,धना लाल जाट,गोपाल लाल जाट ,हरीश जाट , मेवाड़ जाट समाज ब्लोक अध्यक्ष देबीलाल जाट , तेजाजी रैली । महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी सुखदेव जाट ,देवराज जाट ,हरि जाट ,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Similar News