चावंडिया को ग्राम पंचायत बनाने के लिए विधायक से की मांग

Update: 2025-12-02 20:16 GMT

 

उदलियास | चावंडिया को ग्राम पंचायत बनाने के लिए शिव पुरोहित बजरंग पुरोहित उमाशंकर ने विधायक से मुलाकात कर चावंडिया को ग्राम पंचायत बनवाने की मांग की विधायक  ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को चावंडिया ग्राम पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन दे दिया है अगली बार जब भी ग्राम पंचायत बनेगी तब चावंडिया को भी ग्राम पंचायत बनाया जाएगा  

Similar News