पिवनिया तालाब की चादर चली

Update: 2025-08-23 09:26 GMT

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-शाहपुरा में दो दिन से लगातार बरसात होने से माणा घाट शिव मन्दिर के पीछे सुबह से चादर चलना शुरू हो गई।जिससे कारण बारहठ स्मारक के पास श्री राम टाकीज के सामने सब्जी मंडी भी नही लग सकी और अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के बाहर की सारी दुकानों में पानी भर गया।उधर रावला घाट पर भी चादर चलने पर मोहल्ले वासी नहाते नजर आए।

शाहपुरा में आधे घण्टे की बारिश में भी शाहपुरा के बाजार में पानी आ जाता है जिससे कारण दुकानदारो की दिन भर की ग्राहकी खत्म हो जाती है।आज भी बहुत सी दुकाने बाजार में पानी आ जाने से बन्द थी।

Tags:    

Similar News