वृक्षारोपण किया

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य कर रही ग्रीन लिटिल बेबी नाम से प्रशिद्ध श्रेया कुमावत ने रामनिवास धाम परिसर में वृक्षारोपण कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।उन्होंने औषधीय, फलदार और छायादार पौधे लगाकर स्थानीय लोगों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।2025 तक श्रेया कुमावत ने पर्यावरण क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कर अनेक रिकार्ड बनाये सार्वजनिक ओर सुरक्षित क्षेत्र में अब तक 2100 पौधों का वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया,1.25 लाख लोगो को अभियान के माध्यम,पुरे भारत मे प्रकति के प्रति जागरूक किया,25000 पौधे स्वम तैयार कर लोगो को निशुल्क वितरण चुकी,2000 कॉम्बो सीड पार्सल एक दर्जन राज्यों मे निशुल्क देकर घरों मे हरियाली किया,25000 सीड बॉल वितरण का लक्ष्य* अब तक कई वनस्पतियों की सीड बॉल बनाकर सरकारी ओर गैर सरकारी संस्थानों मे वितरण कर चुकी।श्रेया की यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्की देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोतहै।श्रेया की यह हरित पहल छोटे-छोटे प्रयास भी प्रकृति संरक्षण की बड़ी मुहिम बन सकते हैं।