जयकारों के साथ निकली सेन समाज की शोभायात्रा

Update: 2025-04-25 13:36 GMT
जयकारों के साथ निकली सेन समाज की शोभायात्रा
  • whatsapp icon

जयकारों के साथ निकली सेन समाज की शोभायात्रा 

रायला कस्बे में सेन जयंती के मौके पर शुक्रवार कस्बे मे भगवान सेन को रथ मे बिठाकर तस्वीर पर पुष्प -माला चढ़ाकर शोभायात्रा निकाली । रायला सेन समाज के अध्यक्ष कैलाश सेन ने बताया कि   शौभायात्रा बगीची हनुमान जी से प्रारंभ होकर के सायं 4.30 बेंडबाजों के साथ रवाना हुई । शौभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर एवं शीतल पेयजल पिलाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया । शौभायात्रा मे बेंडबाजों पर बजाए जा रहे भजनों पर महिलाएं नाचने गाते चल रही थी । शौभायात्रा रायला कस्बे के नया बस स्टैंड महा राणा प्रताप सर्कल ,गढ़का चौक, सदर बाजार ,बद्रीनारायण चौक, जीनगर मोहल्ला से होती हुई चौथ माता मंदिर पहुंची ।

Similar News