सेन जी महाराज की जयंती पर निकाली शौभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-04-25 05:52 GMT
सेन जी महाराज की जयंती पर निकाली शौभायात्रा
  • whatsapp icon

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल ) क्षेत्र के सेन समाज ने सेन जयंती के मौके पर आज कस्बे मे भगवान सेन जी महाराज की शोभायात्रा निकाली । आम चौखला सेन समाज धानेश्वर के अध्यक्ष सत्यनारायण सेन ने बताया कि सेन जयंती पर आज फूलियाकलां मे भगवान सेन जी महाराज की भव्य शौभायात्रा निकाली गई । शौभायात्रा श्रीराम चौक स्थित भगवान चारभुजानाथ मंदिर से सुबह बेंडबाजों के साथ रवाना हुई । शौभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर एवं शीतल पेय पिलाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया । शौभायात्रा मे बेंडबाजों पर बजाए जा रहे भजनों पर महिलाएं नाचने गाते चल रही थी । शौभायात्रा कस्बे के सदर बाजार , रामद्वारा चौराहा होती हुई लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित तीर्थ स्थल धानेश्वर मे सेन समाज के निर्माणाधीन मंदिर परिसर पंहुची । कार्यक्रम मे फूलियाकलां , कुरथल , तसवारिया बांसा , हुकमपुरा सहित अन्य क्षेत्रों से आए समाज के महिलाएं एवं पुरूष मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News