काबरी को नई ग्राम पंचायत में जोड़ने का विरोध , ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-03-13 10:09 GMT

शक्करगढ़  क्षेत्र के बरोदा पंचायत के काबरी गांव के निवासियों ने गुरुवार जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना को ज्ञापन दिया जिसमे बताया की काबरी को नवगठित ग्राम पंचायत लाल का खेड़ा में जोड़ने के प्रस्ताव का विरोध किया। वर्तमान में काबरी , ग्राम पंचायत बरोदा का हिस्सा है। यह स्थानीय गांव से मात्र 1 किलोमीटर दूर है। जिसमे 350 मतदाता हे

ग्रामीण नितेश कुमार मीना का कहना है कि लाल का खेड़ा उनके गांव से 8 किलोमीटर दूर है। कच्चे रास्ते से यह दूरी 5 किलोमीटर है। बारिश के मौसम में यह कच्चा रास्ता बंद हो जाता है। चार महीने तक इस मार्ग से आवागमन असंभव हो जाता है। बरोदा पंचायत में सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हैं ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देकर काबरी को यथावत बरोदा पंचायत में ही रखने की बात कही इस दौरान धर्मराज ,बाबूलाल ,,उदय लाल ,दिलखुश सहित सेकडो ग्रामीण साथ रहे

Similar News