रायला भेरू नाथ मंदिर में मिला पशु अवशेष ग्रामीणों में रोष व्याप्त*
By : vijay
Update: 2024-12-01 04:57 GMT
रायला ( लकी शर्मा) रायला के चमनीया भैरूनाथ मंदिर परिसर में रविवार सुबह पशु अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया वही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की रायला के गढ़ के चौक में स्थित भेरू नाथ मंदिर परिसर में रविवार को जब सुबह ग्रामीण दर्शन करने पहुचे थे सुअर की गर्दन कटी हुई दिखाई दी यह देख के ग्रामीणों ने आस पास गाँव मे इसकी सूचना दी सूचना मिलने पर रायला थाना अधिकारी बछराज चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुचे आस पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
हालांकि भीलवाड़ा जिले में अपनी नापाक हरकतों से अराजक तत्व बाज नहीं आ रहे है आये दिन धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश की जा रही है जिसके चलते हिन्दू संगठनों में रोष व्यप्त है विश्व हिंदू परिषद ने घटना के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया है।